सबसे खतरनाक Hackers और उनके Crime ▶ Most Dangerous Hackers Of All Time | story of cyber world

सबसे खतरनाक Hackers


दोस्तों कंप्यूटर के आविष्कार के बाद से अब दुनिया काफी बदल चुकी है इसके साथ ही जो बदला है वह है काम करने का तरीका अब दुनिया में युद्ध हथियारों से कम और टेक्नोलॉजी के बल पर ज्यादा लड़े जाते हैं। साथ ही हमारा या फिर किसी भी छोटी से लेकर बड़ी से बड़ी आर्गेनाईजेशन के डाटा अब कागज के फाइल्स में नहीं बल्कि कंप्यूटर के फोल्डर्स में स्टोर की जाती है। और टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ ही साथ हमारी लाइफ भी कितनी आगे निकल गई हमें पता भी नहीं चला... अब बहुत सारे काम तो पलक झपकते ही हो जाते हैं।
सबसे खतरनाक Hackers और उनके Crime ▶ Most Dangerous Hackers Of All Time | story of cyber world


लेकिन दोस्तों जहां इन तकनीक का हमें बहुत ही बड़ा फायदा है वहीं पर एक तरफ नुकसान भी है क्योंकि टेक्नोलॉजी में छेड़छाड़ करके बहुत कुछ बर्बाद भी किया जा सकता है और इसी तरह के गैर कानूनी काम करने वाले लोगों को hacker (black hat Hacker) कहां जाता है।

तो दोस्तों आज आप जानोगे कुछ ऐसे ही टॉप के हैकर्स के बारे में
जिनके करामते काबिले तारीफ है लेकिन कानूनन गलत है।

1.Gary McKinnon

सबसे खतरनाक Hackers और उनके Crime ▶ Most Dangerous Hackers Of All Time | story of cyber world

    10 February 1966 को स्कॉटलैंड में जन्मे gary को शुरु से ही टेक्नोलॉजी से काफी लगाव था और उनके जन्म के समय ही सही मायने में कंप्यूटर युग की शुरुआत हुई थी और बचपन से ही कंप्यूटर में इंटरेस्ट होने की वजह से बहुत ही जल्द उन्होंने इस फील्ड में महारत हासिल कर ली और फिर sal 2001 में गैरी ने लंदन में अपनी गर्लफ्रेंड की आंटी के घर से बैठकर फेब्रुवारी 2001 से मार्च 2002 यानी कि पूरे 13 महीने नासा और यूनाइटेड स्टेट के अलग अलग 97 सिस्टम हैक की ओर हैक करने के लिए उन्होंने " I AM SOLO " नाम इस्तेमाल किया। जिस का हिंदी मतलब होता है कि मैं अकेला हूं साथ ही इसके अलावा उन्होंने कंप्यूटर की ऑपरेटिंग सिस्टम को भी डिलीट कर दिया जिस वजह से वाशिंगटन के मिलिट्री नेटवर्क के अलग-अलग 2000 कंप्यूटर्स 24 घंटों के लिए बंद हो गए।
और इस तरह से Gary की वजह से करीब $7000000 का नुकसान हुआ इस हैकिंग को अमेरिका की सबसे बड़ी हैकिंग भी कही गई थी हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया और पिछले बीते हुए सालों से वह आज भी मुकदमा लड़ रहे हैं और इन सबके अलावा मेकिनोन ने दावा किया कि उन्होंने हैकिंग के दौरान एलियन स्पेस क्राफ्ट की इमेज भी ली थी हालांकि उनका कनेक्शन इतना धीमा था कि वह फोटोग्राफ डाउनलोड नहीं कर सके।

2.KEVIN MITNICK

सबसे खतरनाक Hackers और उनके Crime ▶ Most Dangerous Hackers Of All Time | story of cyber world

इनका जन्म 6 August 1963 ko California में हुआ था। केविन बचपन से ही हैकिंग में बहुत इंटरेस्ट रखते थे और कम उम्र में ही उनकी काबिलियत का अंदाज इस बात से लगा सकते हैं कि सिर्फ 13 साल की उम्र में उन्होंने पंचकार्ड सिस्टम को बाईपास कर दिया था जिसकी मदद से वह लॉस एंजिल्स की किसी भी बस में फ्री में सफर कर सकते थे। इसके अलावा 16 साल की उम्र में किसी भी कंप्यूटर के नेटवर्क में गैरकानूनी तरीके से घोषणा भी उन्होंने सीख लिया था और फिर डिजिटल इक्विपमेंट कॉरपोरेशन के नेटवर्क में घुसकर उन्होंने एक सॉफ्टवेयर को कॉपी किया लेकिन यहां पर वे पकड़े गए और 1988 में इस हैकिंग के लिए उनको 1 साल की सजा मिली इसके साथ 3 साल तक उनको निगरानी में रखने का भी आदेश दिया गया और फिर 1 साल की सजा काटने के बाद वह बाहर आए और निगरानी रखने वाले पीरियड में भी उन्होंने एक और हैकिंग कर दी टेलीफोन सर्विस कंपनी "pecific Bell " के voice Mel computers को उन्होंने हैक कर लिया और इस तरह से उनके ऊपर एक बार फिर से अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया। इसी दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए केविन 2.5 साल तक फरार रहे और बहुत सारे अलग-अलग साइबर क्राइम करते रहे। लेकिन आखिरकार उनको 995 में पकड़ लिया गया और 46 महीने की सजा सुनाई गई। जेल से छूटने के बाद से अब kevin सुधर चुके हैं और फिलहाल वह कंप्यूटर सिक्योरिटी कंसल्टेशन और एक राइटर है और उनकी लाइफ के ऊपर कई सारी मूवी भी बनाई गई है।

3.ALBERT GONZALE

सबसे खतरनाक Hackers और उनके Crime ▶ Most Dangerous Hackers Of All Time | story of cyber world

  हमारा आखरी ओर खतरनाक hacker Albert है। इनका जन्म 1981 में Caribbean Iceland nation क्यूबा में हुआ था।अल्बर्ट ने पहली बार 12 साल की उम्र में अपना कंप्यूटर खरीदा खरीदा और सिर्फ 14 साल की उम्र में NASA ke computers को hack किया था।
इन्होंने 2005 से 2007 तक 170 मिलियन से भी ज्यादा क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड्स के डाटा को हैक किया और उन डिटेल्स को बेचना शुरू किया और इस घटना को दुनिया की सबसे बड़ी Froud भी कहा जाता है।
और फिर 2008 में यह हैकर भी पकड़ा गया और 25 मार्च 2010 को 20 -20 साल की दो सजा सुनाई गई।

सबसे खतरनाक Hackers और उनके Crime ▶ Most Dangerous Hackers Of All Time | story of cyber world

In hackers ke bare mein sunke हमें यह सीख मिलती हैं की कोई इंसान कितना भी शातिर क्यों न हो पर अच्छाई के आगे बुराई हमेशा हार जाती है।
सबसे खतरनाक Hackers और उनके Crime ▶ Most Dangerous Hackers Of All Time | story of cyber world सबसे खतरनाक Hackers और उनके Crime ▶ Most Dangerous Hackers Of All Time | story of cyber world Reviewed by gk_plus_knowledge on 30 April Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.